रिश्वतखोरी के आरोप में दो लेखपालों को जिलाधिकारी नें किया निलंबित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फरियादियों से रिश्वत मांगने और कार्य में लापरवाही करने के मामले में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें दो लेखपालो को सस्पेंड कर दिया| जिससे हड़कंप मच गया|
डीएम मानवेन्द्र सिंह नेंसमाधान दिवस के दौरानशिकायत मिलने पर कंपिल क्षेत्र के लेखपाल रोहित अवस्थी, तहसील कायमगंज के लेखपाल अरुण कुमार डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| रोहित अवस्थी पर काश्तकार से रिश्वत मांगने, कार्य न करने की धमकी देेने, खसरा दाखिल न करने एवं आय,जाति व ​मूल निवास प्रमाण पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न करने और  तहसील कायमगंज के लेखपाल अरूण कुमार को मृतक श्री अमर सिंह पुत्र रघुवरदयाल की विरासत उनके विधिक वारिसानों के नाम अंकित न करने के कारण दोनों पर कार्यवाही की गयी है|
डीएम के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें नवाबगंज, मेरापुर में समाधान दिवस में समस्याओं को सुना| डीएम ने समस्त लेखपाल और कानून-गो को निर्देश दिये कि बार-बार कब्जा करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये। वि​वादित चकमार्गों की पैमाइश कर व मिट्टी डलवायें व सहयोग न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही अबैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये|
मेरापुर में 14 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नही
(मेरापुर प्रतिनिधि)
डीएम-एसपी नें मेरापुर में समाधान दिवस में शिकायतों को सुना| जिसमे कुल 14 शिकायतें आयी| लगभग 6 महीने बाद आयोजित हुए समाधान दिवस में 14 में से किसी भी फरियादी को मौके पर न्याय नही मिल सका| थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार नें बताया एक भी शिकायत का अभी निस्तारण नही हुआ है|