नौकरियों में संविदा के प्रस्ताव पर भड़के बेरोजगारों नें किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में संविदा के प्रस्ताव के बाद युवाओं में खलबली मच गयी है| गुरुवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार जिलाधिकारी की दहलीज पर पंहुचे और उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने नौकरियों में संविदा के प्रस्ताव का विरोध किया है|
गुरुवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय आ धमके| उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके फैसले को गलत बताकर बेरोजगारों को रोजगार देंने की मांग  की| बेरोजगारों नें कहा कि 5 वर्षीय संविदा अबधि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को जन्म देगी| इसके साथ ही संविदा कर्मियों को खुले रूप में कार्य करने में समस्या होगी|  बेरोजगारों नें कहा कि भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य ही योग्यता का चयन होता है| जिससे अब चयनित व्यक्ति को पांच वर्ष तक अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी|
प्रदर्शन के दौरान बेरोजगारों की पुलिस से झड़प भी हुई| जिसके बाद युवाओं नें ज्ञापन सौपा| इस दौरान विमलेश पाल, विकास पाल, अमित कुमार, शंकर यादव, सर्वेश, कुलदीप कुमार आदि रहे|