कोविड अस्पताल से गायब मिले आठ कर्मी, वेतन काटने के साथ होगी विभागीय कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बुधवार को कोविड — 19 एल 1 समकक्ष अस्पताल डा0 अनार सिंह मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण में उन्हें आठ कर्मचारी गायब मिले| जिनका उन्होंने वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये|
बुधवार को डीएम नें निरीक्षण के दौरान कोविड के मरीजों से फोन पर वार्ता कर भोजन व साफ-सफाई की हकीकत को परखा| मरीजों ने बताया कि आज वार्ड में साफ-सफाई नही हुई| उन्होंने सभी को केतली से गर्म पानी नियमित पीने के साथ ही काढा का भी सेबन करने की सलाह दी|
निरीक्षण के दौरान केेके त्यागी,कु० शिखा कटियार सीएचओ,अमित कुमार एलटी,सफाई कर्मचारी पंकज, ब्रजेश कुमार, आकाश, रवि कुमार,शैलेन्द्र गायब मिले। जिस पर डीएम भड़क गये| उन्होंने सीएमओ वंदना सिंह को सभी का एक दिन का वेतन काटने और विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं लिपिक को छोड़कर सभी मिले गायब
डीएम ने फतेहगढ़ के अभीहित अधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का भी निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार और एक लिपिक को छोड़कर सभी गायब मिले| उन्होंने स्पष्टीकरण जारी, विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही सभी को जनसुनवाई के समय अपने कार्यलय में ही बैठने के निर्देश दिये|