फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के रेलकर्मियों ने मंगलवार को फतेहगढ़ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आदि के रेल कर्मियों नें केंद्र सरकार की निजीकरण की निति के खिलाफ आबाज बुलंद की|
नरमू के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एके द्विवेदी के नेतृत्व में रेल कर्मी एकत्रित हुए और उसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय को कोसा| मंडलीय उपाध्यक्ष धर्मसिंह मीना और शाखा मंत्री अनुज गंगवार नें मंगलवार सुबह रेल कर्मियों के साथ एकत्रित होकर कहा कि हमारी मांगों में रेल का निजीकरण बंद करनें और पुराना पेंशन लागू करने, 50 फीसद पदों को सरेंडर करना बंद करने, रिक्त पदों को भरने, कोरोना महामारी की आड़ में बंद सवारी गाड़ियों का संचालन शीघ्र शुरू करने, 30-35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मियों के निकालने की साजिश बंद करने, फ्रिज किए गए डीए, डीआर को तत्काल बहाल करने, रेलवे में बहाल भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं ओवरटाइम टीए एवं ट्यूशन फीस को बहाल करने आदि शामिल हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मुदित वर्मा, शेखर त्रिपाठी, परमेश्वर दयाल, वेदप्रकाश कुशवाह, बृजेश कुमार व आरसी वर्मा आदि रहे|