श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को ऑन लाइन मिलेगा योजनाओं का लाभ

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मोहम्मदाबाद के बाबा नीमकरोरी मन्दिर में दर्शन करने के बाद अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री यूपी सरकार पंडित सुनील भराला नें कहा कि उनका विभाग श्रमिको के लिए रोजगार के लिए तेजी से के साथ लगा गया है| उन्होंनें कहा की अब श्रमिकों को उनकी योजना का लाभ घर बैठे ऑन लाइन व्यवस्था के साथ दिया जायेगा|
फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन में जेएनआई से वार्ता में राज्यमंत्री नें कहा कि प्रदेश के सभी सवा करोड़ मजदूरों को सरकार अब उनके घर पर ही श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ देनें की तैयारी में है| उन्हें अब ऑन लाइन योजना का लाभ घर बैठे मिलेगा| श्रमिकों के लिए खेल कल्याण श्रमिक योजना, पाठ्य-क्रम योजना, धार्मिक और पर्यटन से सबंधित योजनाओं का संचालन होगा| जिसमे अब मजदूरों को पर्यटन भी कराया जायेगा|
उन्होंने बताया कि अभी जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से श्रमिकों की बहुत लाभकारी योजनाओं का शुभारम्भ होनें जा रहा है| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए एक योजना उनके नाम से आ रही है| यूपी में 36 लाख 62 हजार श्रमिक प्रवासी आये हुए है| 14 लाख 90 हजार का पंजीकरण किया गया है|
लेबर प्वाइंटों पर लगेगा श्रम विभाग का कैम्प
जेएनआई के सबाल के जबाब में राज्यमंत्री नें कहा कि जल्द ही उन जगहों को चयनित किया जायेगा जिन जगह पर सुबह मजदूर काम की तलाश में खड़े होते है| लेकिन जब कोई काम के लिए लेकर नही जाता तो वह निराश और हताश वापस लौटते है| उन मजदूरों के लिए विभाग द्वारा जागरूकता कैम्प लगाकर पात्र मजदूरों का कैम्प लगाया जायेगा|  ताकि उन्हें काम के लिए लाइन में ना लगना पड़े| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री शैलेन्द्र राठौर, हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|