करणी सेना ने महाराष्ट्र सीएम का पुतला फूंका

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का कार्यालय तोड़े जाने को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गुस्से में आ गई है। इसको लेकर करनी सेना ने गुरुवार को शहर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बीएमसी व शिव सेना के नेता संजय राउत का पुतला फूंका है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष धर्मराज राठौर के नेतृत्व में कई दर्जन कार्यकर्त्ता बिना मास्क लगाये लाल दरवाजे पर एकत्रित हुए| उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व संजय राउत का पुतला आग के हबाले कर दिया| संगठन नें कहा कि कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बिना किसी कोर्ट नोटिस के कंगना रनौत के कार्यालय को बदले की मानसिकता के तहत तोड़ दिया है। मुंबई भारत का ही एक अंग है एवं अपने ही देश के नागरिक को सरकार में बैठे लोग यहां आने की चुनौती दे रहे हैं। कंगना नारी शक्ति की प्रतीक है एवं उसने सच का साथ दिया है। सुशांत सिंह राजपूत हत्या में महाराष्ट्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने एवं दोषियों को बचाने के लिए नयी-नयी साजिश रच रही है, जो कि कभी सफल नहीं होगा। नेताओं ने कहा कि कंगना के साथ संगठन एवं देश का हर नागरिक खड़ा है।
अभिषेक राठौर, अमन राजपूत, जगजीत सिंह, अमित सिंह, विकास राजपूत आदि रहे|