बालू भरी ट्राली पकड़ने पर पुलिस कार की छतिग्रस्त, पढ़े पूरी खबर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार और जिला प्रशासन भले की खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रही हो| लेकिन पुलिस खेल करने में बाज नही आ रही| बीती रात पुलिस नें कर्तव्य निष्ठां दिखाते हुए एक बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा| ट्राली पकड़ने से खफा एक दबंग नें अपनी बाइक से पुलिस की कार में जोरदार टक्कर मार दी और कार छतिग्रस्त कर दी| लेकिन सुबह होते होते बालू लदी ट्राली और माफिया पुलिस के चंगुल से बाल-बाल बच गये| जो चर्चा का विषय बना हुआ है|
दरअसल बीती रात राजेपुर पुलिस नें गस्त के दौरान ग्राम खंडोली राई के निकट एक बालू लदी ट्राली आते देख उसे रोंक लिया| पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले जाने लगी तो इससे खफा एक दबंग ने गुस्से में थाने की सरकारी जीप में ही अपनी पल्सर बाइक से जोरदार टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया| लेकिन उसके बाद भी पुलिस बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली और बाइक आदि को थाने ले आयी| जिसके बाद खनन माफियाओं में खलबली मच गयी| खनन का कोई ठेका ना होनें के चलते बालू अबैध बतायी गयी| रात-भर ट्राली और बाइक को छोड़ने के लिए माफिया थाने के भीतर व बाहर गस्त लगाते रहे| सुबह पुलिस नें ट्राली-ट्रैक्टर और बाइक

बाइज्जत बरी कर दी| लेकिन कानून व्यवस्था पर दाग जरुर लग गया| क्या खेल हुआ यह तो पुलिस ही जाने!
जब अधिकारियों से बात की गयी तो उनका वही जबाब मिला जिसकी पूर्व में आशा थी| एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र कुमार नें बताया कि उन्हें बालू की ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने के विषय में कोई जानकारी ही नही है| थानाध्यक्ष बात की जायेगी| वही थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार से जब जेएनआई नें बात की तो उन्होंने कोई जबाब नही दिया|