फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मूर्ति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने रास्ते में रोंक दिया। इस दौरान पुलिस की श्रद्धालुओं से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद भी कुछ श्रद्धालु पुलिस को चकमा देकर गलियों से निकल गंगा तक गये|
सुप्रीम कोर्ट की रोक और कोरोना काल में शासन की स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद भी शहर से श्रद्धालु शहरों के कुछ श्रद्धालु मनमानी करने से बाज आने को तैयार नहीं हैं। रविवार को शहर से श्रद्धालु गणपति प्रतिमाओं को पैदल, ई-रिक्शा, कार व बाइक से लेकर निकले| लाल दरवाजे पर पुलिस नें उन्हें रोका| पुलिस की कड़ी निगरानी और व्यापक बंदोबस्त के चलते श्रद्धालुओं को गंगा में मूर्ति विसर्जित करने का कोई अवसर नहीं मिल पाया। रास्तों में रोके जाने के दौरान कई श्रद्धालुओं ने जबरन आगे बढ़ने का प्रयास किया| जिससे पुलिस की श्रद्धालुओं से नोकझोंक हुई| इसके बाद कई श्रद्धालु गलियों से लेकर गंगा तक पंहुचे|
कर्बला के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
मुहर्रम के ताजिया कर्बला में दफन करने और जुलूस निकालने पर पाबंदी के चलते शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में पुलिस नें पक्का-पुल से लेकर कर्बला का पूरा मार्ग अपने कब्जे में ले रखा है| लोगों नें घरों में ही फातिहा पढ़ा| तिकोना पर भी पुलिस की कुछ ताजिया लेकर जा रहे लोगों से तकरार हुई लेकिन पुलिस नें उसे वापस कर दिया| शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें मन्दिरों के बाहर से भीड़ हटायी|