फर्रुखाबाद में 56 कोरोना संक्रमित, 1091 पर पंहुचा आंकड़ा

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रह है| जिस तरह की सख्ती जिला प्रशासन नें शुरूआती दौरकोरोना का बढ़ता में की थी| उससे दोगुनी लापरवाही अब हो रही है| जिसके खामियाजे के रूप में लगातार कोरोना का बढ़ता आंकड़ा है| सोमवार को कुल 56 कोरोना संक्रमित निकले| जिससे कुल 1091 संख्या हो गयी है|
सोमवार को मिली रिपोर्ट में शमसाबाद के ग्राम पसीयापुर निवासी 63 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ के नगला पीतम निवासी 33 वर्षीय युवक, फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी मुन्नी देवी, कायमगंज के पृथ्वी दरवाजा निवासी 3 महिलयें और 2 पुरुष संक्रमित मिले है| मोहल्ला पटवन गली निवासी 9 वर्षीय किशोर, ग्राम उलियापुर निवासी 40 वर्षीय महिला, मोहल्ला नोनियमगंज निवासी 3 वर्षीय बालक, कायमगंज में 28 वर्षीय महिला, नवाबगंज के मोहल्ला बरतल निवासी 14 वर्षीय किशोर, ग्राम बिसलपुर निवासी 18 वर्षीय किशोर, मई रशीदपुर निवासी 22 वर्षीय युवक, मऊदरवाजा निवासी 30 वर्षीय युवक, मोहल्ला जाफरी फतेहगढ़ 37 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला है|
कायमगंज के पाठक मोहल्ले में 3 व 4 वर्षीय बालिका और 3 वर्षीय बालक, कायमगंज में 30 वर्षीय युवक, फतेहगढ़ भोलेपुर लोको कालोनी निवासी 45 वर्षीय महिला, मोहम्मदाबाद के ग्राम ज्योता निवासी 50 वर्षीय अधेड़ संक्रमित निकले| पीडब्लूडी फतेहगढ़ के तीन युवक, नेकपुर कला और नेकपुर चौरासी में दो युवक संक्रमित निकले|
देर शाम 15 और नये कोरोना संक्रमित निकले| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि अब तक 1091 लोग पॉजिटिव निकले है| सोमवार को कुल 56 लोग संक्रमित निकले| 19 की मौत हो चुकी है| जबकि 222 को होम आईसोलेशन में रखा गया है|