संगठन चुनाव में डॉ० गौरव वर्मा निर्विरोध अध्यक्ष व नरेंद्र मंत्री बने

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चुनाव में डॉ० गौरव वर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष और नरेंद्र मिश्रा को फिर मंत्री नियुक्त किया गया है| जिससे संगठन से जुड़े कर्मचारियों में हर्ष की लहर है|
आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल के सभागार में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव का आयोजन किया गया| जिसमे संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ० पुनीत पाण्डेय और डॉ० गौरव वर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया| जिसका समर्थन बीसीपीएम प्रदीप कुमार नें किया| इसके साथ ही साथ नरेंद्र मिश्रा के नाम पर मंत्री के लिए साबिर हुसैन नें नाम आगे किया| जिस पर शिवम राजपूत नें समर्थन कर दिया|
अंत में अध्यक्ष पद के लिए केवल डॉ० गौरव वर्मा का नाम सामने आया| इसके साथ ही नरेंद्र मिश्रा का मंत्री के लिए नाम आगे किया गया| निर्धारित समय तक कोई दूसरा नाम ना आने पर चुनाव अधिकारी डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी, जितेन्द्र कुमार नें डॉ० गौरव वर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष और नरेंद्र मिश्रा को मंत्री घोषित कर दिया|
इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ० रजत कटियार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मचारी नेता प्रमोद दीक्षित, डॉ० पंकज कटियार प्रेषक बने|