फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी का किला रहे सहकारी संघ पर लगातार कब्जा होता चला जा रहा है| शुक्रवार को हुए नामांकन की रील पूर्व में ही तैयार कर ली गयी थी| केबल औपचारिकता के तौर पर नामांकन कराये गये| सभी नामांकन निर्विरोध हुए है| जिससे अब समिति का अध्यक्ष भी निर्विरोध बनना तय हो गया है|
शहर के लाल गेट स्थित रेट गंज जिला सहकारी संघ फर्रुखाबाद के सहकारी संघ क्रय-विक्रय समिति लिमिटेड कार्यालय में क्रय-विक्रय समितियों के समस्त 8 प्रतिनिधि पद पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमे क्रय-विक्रय समितियों में बढ़पुर ब्लाक से प्रदीप सक्सेना,नंदकिशोर कटियार,श्रीमती सुनीता देवी, मोहम्मदाबाद ब्लॉक से विपिन सैनी, जयद्रथ,राजेपुर ब्लाक से कृष्ण दत्त, विनोद प्रकाश एवं विनोद कुमार ने निर्वाचन अधिकारी सुबोध तिवारी को नामांकन पत्र सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा लंबे अरसे तक सहकारी संघ पर समाजवादी पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करके कब्जा जमाए रखा और समस्त समितियों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में विश्वास रखते हुए सहकारी संघ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज की इसके कारण भ्रष्टाचार की जड़े कमजोर होने लगी। आगामी 2 सितंबर को होने वाले क्रय विक्रय सहकारी संघ समितियों के चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी।
सांसद मुकेश राजपूत, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, कॉरपोरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, कॉपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, हिमांशु गुप्ता, फतेहचंद राजपूत, संजीव गुप्ता, विमल कटियार, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, मयंक सिंह बुंदेला, शिवांग रस्तोगी, नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय व राजकुमार वर्मा, गुंजन अग्निहोत्री, रानू दीक्षित आदि रहे|