फिरौती की रकम के लिये खड़े सपा नेता के गुर्गे सहित दो मुठभेड़ में गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)अपहरण की फर्जी सूचना देकर फिरौती की रकम बसूलने के प्रयास में लगे सपा नेता के गुर्गे सहित दो को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तमंचा, कारतूस व मोबाइल सहित दबोच लिया|

पुलिस को बीती रात सूचना मिली की रामगंगा के पुल के निकट जनपद की सीमा पर कुछ बदमाश फिरौती की रकम लेने की योजना बना रहे है| पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष सुशील कुमार, दरोगा देवीप्रसाद व राशिद अख्तर फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और बदमाशों की घेरा बंदी करने के प्रयास किया| तभी बदमाशो को इसकी जानकारी हो गयी| उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी| पुलिस ने साथ हुई मुठभेड़ में राजेपुर बिजली घर का एसएसओ रहा एक सपा नेता का गुर्गा पंकज राजपूत पुत्र भुवनेश्वर सिंह राजपूत निवासी जैनापुर व शहर कोतवाली के नरकसा निवासी संजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता को दबोच लिया|

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर जैनापुर निवासी शिक्षामित्र राजू उर्फ़ राजकिशोर की गुमशुदगी की खबर बीते 12 सितम्बर 2017 को मिडिया में पड़ी थी| जिसके बाद उन्होंने फरार साथी धीरेन्द्र उर्फ़ धीरू ने पूरे मामले की योजना बनायी थी| वह 26 अगस्त को कानपुर शिक्षामित्रो के धरने में गया था जंहा से गायब हो गया था | योंजना के अनुसार तीन बार पत्र से व मोबाइल से राजू के परिजनों से फिरौती मांगी थी| बीती रात योजना के अनुसार सभी फिरौती का रुपया लेने के लिये रामगंगा पुल के निकट एकत्रित हुये थे| पुलिस के अनुसार वही उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने उनके ऊपर 147,148,149, 307,व 25/27 364 ए के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया|

जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गये| एएसपी त्रिभुवन सिंह ने पुलिस लाइन में भी यह जानकारी दी | थानाध्यक्ष सुशील कुमार, स्वाट टीम प्रभारी संजय राय आदि रहे|