व्यापारियों नें डीएम के सामने रखी सप्ताह में 6 दिन बाजार खोलनें की मांग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना काल में शासन से आये आदेश के चलते बाजार एक-एक तरफ करके खोलने की अनुमति दी गयी है| लेकिन शासन का यह आदेश पारियों के गले नही उतरा| जिसके चलते उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा और अपनी मांग रखी|
जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी कलेक्ट्रेट पंहुचे और डीएम मानवेन्द्र सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| ज्ञापन में व्यापार मंडल नें मांग रखी कि बड़े, मझोले, छोटे और अति छोटे सभी प्रकार के बाजार हजारों की संख्या में है| दुकान खोलने और बंद करने से सम्बन्धित सभी अधिकार जिलाधिकारी को दे दिये गये है| वर्तमान में किसी बाजार, मोहल्ले और मकान में कोरोना संक्रमित निकलने पर पूरा बाजार बंद कर दिया जाता है| इस हालत में छोटे व्यापारी का पूरा कारोबार ही बंद हो जाता है| जिससे व्यापारी भुकमरी के शिकार हो रहे है|
सरकार के राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है| बिजली का बिल, कर्मचारियों का वेतन, बैंक का व्याज आदि लगातार व्यापारियों पर बोझ बन रहा है| व्यापर मंडल नें किसी भी जगह कोरोना पॉजिटिव निकलने से पूरा बाजार बंद ना करने की मांग सीएम से ज्ञापन में की है| महीनें में केबल 12 दिन ही बाजार खुलता है| जिससे व्यापारी बहुत जादा परेशान है| व्यापारियों नें एक सप्ताह में कम से कम 6 दिन बाजार खोलने की मांग की|
इस दौरान मनोज रस्तोगी, पुन्नी शुक्ला, किशन कन्हैया सक्सेना, सिराज अहमद, अल्लादीन, सर्वेश अग्रवाल आदि रहे|