फोटोग्राफी के तरीके को डिजिटल तकनीकी ने पूरी तरह से बदला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर आयोजित फोटो ग्राफी प्रदर्शनी में प्रेस फोटो ग्राफरों नें अपनी-अपनी एक से एक बेहतरीन तस्वीरों का प्रदर्शन किया| जिसे देखकर दर्शक दंग रह गये| इस दौरान फोटो ग्राफरों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया|
शहर के मोहल्ला गढ़ी कोहना स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर के सभागार में आयोजित वारिष्ठ फोटो ग्राफर रामनारायण पाण्डेय की स्मृति में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष व जिला पंचायत विजय यादव नें फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया| इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर रविन्द्र भदौरिया नें कहा कि स्मार्ट फोन के रूप में अब फोटोग्राफी की पूरी किट जेब में रहती है। वह दौर इतिहास हो गया जब खुद का खिंचा फोटो देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब स्मार्टफोन का दौर है। एक क्लिक और तस्वीर हाजिर। डिजिटल तकनीकी ने फोटोग्राफी के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले एक अच्छी तस्वीर लेने को फोटोग्राफी की तकनीक का ज्ञान होना बेहद जरूरी था। विज्ञान और कला के गठजोड़ के बाद एक बढिय़ा तस्वीर बनती थी। डिजिटल कैमरों के दौर में बहुत सी तकनीकी जानकारियां (जैसे अपर्चर, डेप्थ ऑफ फील्ड आदि) के बगैर भी तस्वीरें लेना आसान है। समय के साथ फिल्म रोल की जगह इमेज सेंसर और मेमोरी कार्ड ने ले ली है।
वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रताप सिंह नें कहा कि फोटो ग्राफी काफी मुसीबत भरा काम है| वरिष्ठ छायाकार चन्द्र शेखर कटियार नें कहा कि आज से 40 वर्ष पूर्व की और आज की पत्रकारिता में बहुत अंतर आ गया है| अब हर जेब में कैमरा है| लेकिन फोटो खीचने के लिए भी एक उंदा सोंच होनी चाहिए की कब कौन सी फोटो खीचनी है|
मुख्य अतिथि विजय यादव नें कहा यदि ठीक से खिची जाये तो एक फोटो खलबली मचा सकती है| कि प्रोफेशनल कैमरा हो या फिर स्मार्टफोन कैमरा। इनसे खींची तस्वीरों को अब स्क्रीन पर देख सकने के साथ एडिट कर पलभर में सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। डिजिटल तकनीकी और इंटरनेट क्रांति से फोटोग्राफी अधिक व्यवहारिक हो गई है। वरिष्ठ पत्रकार इंदु अवस्थी ने भी विचार व्यक्त किये|
इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने वारिष्ठ फोटोग्राफर रामनारायण पाण्डेय स्मृति सम्मान से छायाकार जितेन्द्र दीक्षित टिंकू को सम्मानित किया| इसके साथ ही जेएनआई के ब्यूरो चीफ दीपक शुक्ला, नगर प्रतिनिधि प्रमोद द्विवेदी, प्रेस छायाकार अंशुल गंगवार, शकील खान, सीपू तिवारी, राजीव शुक्ला आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय नें किया| समापन पर सह-संयोजक अनुराग पाण्डेय व आकांक्षा सक्सेना नें सभी को धन्यवाद दिया| इस दौरान धीरज अग्निहोत्री, सुरेश गुप्ता, अजीत अग्निहोत्री, विनय यादव, नवीन मिश्रा आदि रहे|