कोतवाली के पीछे प्रापर्टी के विवाद में छात्रा को परिजनों नें उतारा मौत के घाट!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) प्रापर्टी के विवाद में छात्रा को उसके परिजनों नें मौत के घाट उतार दिया| मृतका की माँ नें परिजनों पर मारपीट के साथ ही गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है| पुलिस जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुतहटट्टी शहर कोतवाली के पीछे निवासी प्रमोद राठौर का विवाद उनके ही परिजनों से मकान व दुकान आदि के कब्जे को लेकर चल रहा है| जिसके चलते कई बार पुलिस से शिकायत भी हुई|  प्रमोद की पत्नी पिंकी नें बताया कि बुधवार को दोपहर बाद उसकी 16 वर्षीय पुत्री काजल की उसके ही परिजनों नें मारपीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी|पिंकी का आरोप है कि कई बार घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी से शिकायत की| लेकिन पुलिस शिकायत करने पर भगा देती थी |
बीते तीन दिन पूर्व भी आरोपियों नें उनके साथ मारपीट की| जिसकी शिकायत करने पर जब वह कोतवाली गयी तो चौकी इंचार्ज नें हड़काकर गाली देकर भगा दिया| जबकि महिला कहती रही कि मारपीट की फुटेज कैमरे में देखने को कहती रही लेकिन पुलिस मौके पर नही गयी| पुलिस की कोई कार्यवाही ना देख आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये| मृतका की माँ नें यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के एक रिश्तेदार विधायक के यहाँ बैठते है जिसकी हनक के चलते पुलिस उन पर हाथ नही डालती|
बुधवार को पुन: आरोपियों नें मारपीट कर दी और मृतका की माँ पिंकी का सिर फोड़ दिया| पुलिस से पहली ही गाली खाकर बिना कार्यवाही के लौट चुकी पिंकी पुलिस से शिकायत करने की जगह अपनी मल्लम पट्टी कराने के लिए चली गयी| उधर सिर चढ़ कर बोल रहे आरोपियों के हौसले नें पिंकी की  पुत्री काजल को पकड़ लिया| पिंकी का आरोप है कि पहले उसकी पुत्री की पिटाई की और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| घटना के बाद आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतका इंटर की छात्रा थी| मृतका के पिता बर्फ बेचने का कार्य करते है| उसकी माँ पिंकी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी नें बताया कि पुलिस के पास यदि महिला आती तो कार्यवाही होती| पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही हो चुकी है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पोस्टमार्टम में मौत का कारण पता चलेगा| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि पुलिस नें शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही क्यों नही की| इसकी पड़ताल की जायेगी| वह खुद परिजनों नें बात करेंगे| लेकिन पुलिस की जाँच में युवती के द्वारा फांसी लगा लेनें की बात सामने आ रही है| फिलहाल जाँच के बाद दो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|