जन्माष्टमी की अँधेरी रात चोरों नें दुकान के तोड़े ताले, ढाई लाख साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) एक तरफ जहाँ जेल के ताले तोड़कर माखन चोर का अवतरण हो रहा था और कंस के सिपाही सोते रहे| वहीं दूसरी तरफ उसी काली रात में पिकेट डियूटी के निकट ही दुकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया गया| लेकिन पिकेट डियूटी पर तैनात सिपाहियों को भनक तक नही लगी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला जटवारा निवासी ज्ञानेद्र कुमार शुक्ला पुत्र शिव प्रसाद की चौक पर खोया मंडी में शादी से सम्बन्धित सामान के साथ ही नोटों की माला  बिक्री और कटे-फटे नोटों को बदलने की दुकान है| सुबह लगभग 5 बजे ज्ञानेद्र को उनकी दुकान के ऊपर रह रहे खोया व्यापारी नें सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़ें है| जिसके बाद दुकानदार मौके पर आ गया| दुकानदार नें पुलिस को सूचना दी|कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें पड़ताल की| ज्ञानेद्र नें बताया कि लगभग 55 हजार के कटे-फटे नोट के साथ ही डेढ़ लाख रूपये कीमत की नोटों की मालाएं चोरी कर लीं गयीं|
मजे की बात यह है कि जिस जगह पर घटना हुई उस जगह से पिकेट बमुश्किल 10 कदम पर मुख्य चौक बाजार पर रहती है| इसके बाद भी चोरों नें ताले तोड़कर चोरी कर ली| यह पुलिस की सक्रियता पर सबाल जरुर खड़े करता है| फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है|