फर्रुखाबाद:(जेएनआई अमृतपुर) तराई क्षेत्रों में बसे गांवों की मुसीबत अभी टली नहीं है। गंगा का जलस्तर फिर बढनें से ग्रामीणों की धड़कनें फिर से तेज हो गयीं है|जबकि रामगंगा का जल बीते दिन जितना ही स्थिर है|
दरअसल बरसात के मौसम में गंगा और रामगंगा के जलस्तर आये दिन कम और जादा होता रहता है| उसी के साथ ग्रामीणों की धड़कनें भी कम और ज्यादा होती रहतीं है| बीते दिन गंगा का जल स्तर 136.2 था जो बुधवार को 13 सेंटी मीटर बढ़कर 136.15 हो गया| वही रामगंगा का जलस्तर बीते दिन भी 134.25 सेंटीमीटर था| जो बुधवार को भी 134.25 ही रहा| लेकिन गंगा का जलस्तर बढने से ग्रामीणों की मुश्किलें फिर बढ सकतीं है| बुधवार को 7303 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|
गंगा नदी के जलस्तर का पैमाना
सावधानी बिंदु 136.60 मीटर
खतरे का बिंदु 137.10 मीटर
रामगंगा नदी के जलस्तर का पैमाना
सावधानी बिंदु 136.60 मीटर
खतरे का बिंदु 137.10 मीटर