फर्रुखाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर कोरोना का साया

FARRUKHABAD NEWS कोरोना धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी कोरोना का साया पड़ता दिख रहा है। लेकिन इसके बाद भी जन्माष्टमी पर कन्हैया के लिए खास इंतजाम होंगे। आराम करने के लिए खाट और झूले होंगे। गर्मी न लगे, इसके लिए एसी-कूलर की भी व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं मच्छरदानी भी बाजार में मौजूद हैं। लेकिन कोरोना महामारी के ग्रहण से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह भी फीका ही नजर आ रहा है|
बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण के पालने के साइज की मच्छरदानी खास तरीके से तैयार की गई है, जिसे पसंद किया जा रहा है| इसके साथ ही तकिया, आसान डायफर की भी डिमांड है। इन सबकी बाजार में दुकानें सजने लगी है|  जन्माष्टमी पर कन्हैया घर -घर जन्मेंगे। इसकी तैयारी तेज हो गई हैं। श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को सजाने में उपयोग होने वाली वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी कोरोना का साया पड़ता दिख रहा है।
पक्का पुल निवासी खुशबू ने बताया कि वह हर साल हिडोले सजाने के लिए खरीदारी करती हैं। इस बार वह एसी, बैड, के साथ मच्छर दानी भी खरीद कर ले जा रही हैं।
यह हैं रेट : बाजार में 250 से लेकर 500 रुपये की कीमत में कूलर, 400 से एक हजार रुपये तक में एसी मौजूद हैं। मच्छर दानी 150 से लेकर 300 रुपये तक में मौजूद है।
साज-सज्जा को लेकर बिक्री हुई तेज
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्री कृष्ण के बाल रूप वाली मूर्ति के अलावा साज-सज्जा सामग्री की बिक्री तेज हो गई है। शहर में श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति 200 से 11 सौ रुपये, काट का झूला डेढ़ सौ से 900 रुपये, पोशाक 25 से 600 रुपये, मुकुट 10 से 500 रुपये तक की रेंज में बिक रहा है। इसके अलावा आभूषण, खिलौना, मोर, पंख, पंखा, कंबल, रजाई आदि की बिक्री हो रही है।