दो कुंतल मिलावटी खोये के साथ तीन व्यापारियों को पुलिस ने दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही सिथेटिक दूध व खोया बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने दो कुंतल मिलाबटी खोये के साथ तीन लोगों को दबोच लिया| खोया जमीन में दफन करने के साथ ही उसके नमूने जाँच के लिए भेजे गयें हैं|
मांग को देखते हुए कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर खोया तैयार करने को गांवों में दिन-रात खोया भट्ठियां धधक रही हैं। दर्जनों गांवों में मिलावटी खोया तैयार करने में कारोबारी जुटे हैं।  शनिवार को थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें इटावा-बरेली हाई-वे के निकट शक होनें पर दो कुंतल खोया पकड़ लिया| उनके साथ ग्राम बिरसिंगपुर निवासी रवि पुत्र नेकराम, मनोज पुत्र रामदास, रामू पुत्र भूरे निवासी बिरसिंहपुर को भी हिरासत में ले लिया| पुलिस उन्हें खोया सहित थाने ले आयी|
पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को सूचना दी| जिसके बाद खाद्य निरीक्षक आशीष वर्मा, विमल कुमार, संतोष वर्मा थाने पंहुचे और पकड़े गये खोये के नमूने भरे| जिसके बाद थाने के निकट उसे जमीन में दबाने के लिए गड्डा खोदकर उसमे पकड़ा गया खोया रखा गया| उसी दौरान खोया व्यापारी रवि खोया के ऊपर ही बैठ गया| काफी देर के प्रयास के बाद उसे पुलिस नें हटाया| जिसके बाद खोया जमीन में दफन किया गया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रयाद गंगवार नें बताया कि दो कुंतल खोया पकड़ा गया था उसे सैम्पल कराने एक बाद नष्ट कर दिया गया| कार्यवाही की जा रही है|