खिमसेपुर पशु बधशाला निरस्त करने की मांग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

cowफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने मोहम्मदाबाद खिमसेपुर की पशु बधशाला निरस्त करने की मांग जिलाधिकारी से की है| मांग पूरी ना होने पर आन्दोलन बड़े पैमाने पर करने की भी चेतावनी भी दी गयी है|

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होंने ज्ञापन सौपा जिसमे कहा गया है की खिमसेपुर यूपीएसआईडी फर्रुखाबाद में स्थापित होने जा रह बधशाला के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गतिरोध उत्पन्न करने के बाद भी उसे निरस्त नही किया गया| इससे पूर्व भी ज्ञापन दिया गया था जिस पर कोई भी ध्यान नही दिया गया| इस मामले को लेकर आम जनता में आक्रोश पनप रहा है| संगठन ने चेतावनी दी है की यदि इसे जल्द निरस्त नही किया गया तो संगठन बड़ा आन्दोलन खड़ा करेगा|

वही अन्य ज्ञापन में कोल्डो के द्वारा किसान का आलू भंडारण ना करना, जनपद में महिलाओ और छात्राओ के साथ छेड़छाड पर लगाम लगाते हुये विधालयो और मन्दिरों के आस-पास महिला पुलिस मित्रो की व्यवस्था की जाये वही वर्तमान में जनपद में तेजी से पनप रहे मैच के सट्टे पर रोंक लगाने सहित कई मांगे की|

इस दौरान गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, अनूप कुमार, राहुल रस्तोगी, आलोक, दिनेशचन्द्र चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे|