फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर शहीद हुए वीर सपूतों को सलाम किया है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में उनकी वीर गाथा पर भी चर्चा हुई|
फतेहगढ़ के जिला सैनिक बोर्ड पुनर्वास केंद्र में बने शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक व शहीदों के परिजन एकत्रित हुए| इसके बाद सभी नें कैंडल जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित की गयी| इस दौरान कहा गया कि अमर शहीद किसी क्षेत्र, जाति अथवा धर्म विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव होते हैं। ऐसे में अमर शहीदों की गौरव गाथा हमारी युवा शक्ति में पूरे उमंग के साथ देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। वीर सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत आज का दिन देश के सैन्य इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। पूरे देश को अपने सैनिकों पर नाज है। युवा पीढ़ी को अपने वीर शहीदों के बलिदान से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। यह धरा वीर सैनिकों की भूमि है,जब भी देश पर संकट आया, यहां के वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देते हुए बलिदान दिया है।
शहीद मिलेटरी सिंह की पत्नी गीता देवी, शहीद राकेश सिंह की पत्नी, जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी नवीन कटियार, पूर्व सैनिक विजय शुक्ला, उदय पाल सिंह चौहान, राकेश सिंह आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए रहे|