माँ-बेटी की हत्या में मृतक वृद्धा के बेटे-बहू सहित चार पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) माँ-बेटी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है| मृतक वृद्धा के बेटे-बहू सहित चार पर सम्पत्ति के लिए हत्या किये जाने का केस दर्ज किया गया है| पुलिस बेटे से पूंछताछ कर रही है|
बीते दो दिन पूर्व 21 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी कबाड़ा वाली गली निवासी 60 वर्षीय रामकली उर्फ राधा व 35 वर्षीय अविवाहिता पुत्री लक्ष्मी का शव घर के भीतर बरामद हुआ था| पुलिस को मृतका के बेटे लालू पर ही शक है| गुरुवार को मृतका रामकली की दूसरी पुत्री दिल्ली के संगम बिहार कालोनी निवासी किरन देवी पत्नी रामपाल नें बताया कि बीते 21 जुलाई को उसे फोन पर सूचना मिल है| उसकी माँ और बहन की हत्या हो गयी है| किरन के अनुसार 14 जुलाई को उसकी फोन से बात हुई लेकिन बाद में फोन बंद हो गया| किरन ने अपने भाई लालू उर्फ विमल प्रताप, लालू की पत्नी प्रीती, विमल के ससुर रामसेवक और साला जीतू पर हत्या करने का आरोप लगाया है|
किरन के अनुसार माँ रामकली नें विमल उर्फ लालू को जायजाद से बेदखल कर दिया था| जिसका मुकदमा भी एस डीएम सदर के न्यायालय में चल रहा है| विमल अक्सर माँऔर बहन को हत्या करने की धमकी भी देता है| जिसका जिक्र कोर्ट के मुकदमें में रामकली नें किया है| किरन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|