गौरवान्वित करता रहेगा शहीद मंगल पांडे का बगावती इतिहास

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) ब्रितानिया हुकूमत के ताबूत में पहली कील ठोंकने वाले प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे के शहादत दिवस पर रविवार को कृतज्ञ बागी धरतीवासियों ने उन्हें शत-शत नमन किया। उनके विचारों पर चलने का संकल्प भी लिया गया।हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में मंगल पाण्डेय को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी| विमलेश मिश्रा नें कहा कि अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले मंगल पांडे का जन्‍म 1827 में 19 जुलाई को हुआ था| मंगल पांडे का नाम ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज़ ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था|  मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे|
इस मौके पर प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा प्रदेश सचिव, धीरज पाण्डेय, अमित कटियार, सचिन शर्मा, भानू प्रताप, पुनीत जोशी, दीपक कटियार आदि रहे|