फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान एक झटके में ही 1 अरब और 7 करोड़ का बजट पास कर दिया गया| इसके साथ ही साथ बैठक में पूर्व ईओ रश्मि भारती और अध्यक्ष बत्सला अग्रवाल के आपसी खीचतान का मुद्दा भी छाया रहा|
पालिका के सभागार में आयोजित बैठक में आयोजित हुई बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बैठक में अधिकतर प्रस्ताव बिना विरोध के पास हो गये| बजट में नलकूप,बिजली, सड़क आदि को प्रमुख रूप से बजट में जगह दी गयी है| कुल बजट में 10 छोटे नलकूप, आधा दर्जन बड़े नलकूप, 42 नये व्हाटर कूलर व पुराने खराब कूलरों की रिपेयरिंग, 6500 एलईडी लाइटे लगाने का प्रस्ताव पास किया गया| कुल मिलाकर 1 अरब 7 करोड़, 2 लाख 50 हजार रूपये का बजट चंद मिनटों में पास कर दिया गया|
कोरोना काल में लागू नही होगी नई कर नियमावली
बजट में नये कर नियम स्वकर व सम्पत्ति कर व विधिक कर लगाने के लिए प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा गया| लेकिन सभासद रफी अंसारी, अतुल शंकर दुबे और धर्मेन्द्र कनौजिया नें इसका विरोध करते हुए कहा कि कोरोना काल में नागरिकों को खाने के लाले है वह टेक्स नही दे पायेगा| यह कर प्रणाली कोरोना समाप्ति के बाद लागू की जाये| जिसके बाद अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा कि अगली बैठक में नियमावली बना ली जायेगी और उसे कोरोना काल खत्म होनें पर ही लागू किया जायेगा| यह शासन के निर्देश है जिसका पालन करना होगा|
डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर उभरा ईओ और अध्यक्ष का विवाद
अध्यक्ष से जब सबाल किया गया कि कूड़ा कलेक्शन डोर-टू-डोर क्यों नही हो रहा| इस सबाल के जबाब में अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल नें कहा कि जो रिक्शे तत्कालीन ईओ रश्मि भारती नें जो रिक्शे खरीदे उनकी गुणवत्ता ठीक नही थी| जिससे उन रिक्शों को नही चलाया गया| अब जल्द व्यवस्था दुरस्त कर डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जायेगा|
सभासद नें मास्क और सैनिटाइजर वितरण की मांग
सभासद अतुल शंकर दुबे नें बैठक में कहा कि सभी सभासदों को दस हजार मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराये जाए और उन्हें 25 पीपीई किट भी उपलब्ध करायी जाएँ|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त, प्रबल त्रिपाठी, भप्पू सोनी, असलम शेर खां आदि रहे|