कांशीराम योजना: नगला पीतम के निवासियों के भाग्य खुले

Uncategorized

फर्रुखाबाद, शासन के निर्देशानुसार शहर की एक दलित बहुल बस्ती का चयन मान्यवर कांशीराम शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना के अंतर्गत किया जाना था। इसके लिये फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला पीतम का चयन किया गया है। अपर जिलाधिकारी सुशील चंद्र ने बताया कि नगला पीतम में शत प्रतिशत दलित आबादी हैं। चयन के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने योजना से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बस्ती का दौरा कर नागरिकों की समस्यायें सुनीं। भ्रमण के उपरांत उन्होंने बस्ती में ही चौपाल लगाकर नागरिकों से वार्ता की। इस दौरान एक महिला बबली जाटव ने बताया कि कई लोगों ने सार्वजनिक हेण्डपंप बाउंड्री बनाकर अपने घरों के अंदर कर लिये हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को ऐसे सभी हेण्डपंप निजी अधिपत्य से मुक्त कराने के निर्देश दिये।

चयनित बस्ती में सी.सी. रोड, विद्युतीकरण, आवास, पेयजल, जलनिकासी, स्वास्थ्य सेवायें, सफाई, रोजगार सृजन, पेंशन आदि योजनाओं को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाना है। जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीडीओ सशील चंद्र श्रीवास्तव,एडीएम सुशील चंद्र,एसडीएम रविंद्र कुमार, सीएमओ पीके पोरवाल, डीडीओ अशोक कुमार सिंह चंद्रौल, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रामअनुराग वर्मा, एसडीओ हाइडिल, पीओ डूडा जेडए खान, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, आशाराम, एमएलसी सतीश जाटव, बुद्धसेन, विनोद कुमार, अभिलाष जाटव, गेंदालाल सभासद, राकेश फौजी सागर आदि मौजूद रहे।