गार्ड की गोली चलने से दरोगा के भाई की दुकान में हुआ छेद, भतीजा बाल-बाल बचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : अस्पताल के गार्ड द्वारा मुख्य मार्ग पर मरीज रीना के साथ आये उसके परिजनों व तीमारदारों पर विवाद के चलते गोली चलाने से अस्पताल के सामने स्थित कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर लग गयी। जिससे उस पर बैठा दुकानदार बाल बाल बच गया। गोली लगने से लोहे की चद्दर में छेद हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

ssi harischandra1प्रयाग नरायन अस्पताल के सामने मौजूद दुकानदार रमेशचन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी ब्लाक कैम्पस बढ़पुर ने एस एस आई हरिश्चन्द्र को तहरीर दी कि प्रयागनरायन अस्पताल में गार्डों व तीमारदारों के बीच हुए विवाद में pepsiअस्पताल के गार्ड जयवीर श्रीवास्तव व जर्मन श्रीवास्तव ने खुलेआम गोलियां चलायीं। जयवीर ने अपनी राइफल से तो जर्मन ने अपनी दोनाला बंदूक से फायर की। जिससे गोली सीधी उसकी दुकान में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़ते हुए लोहे के खोखे की चद्दर में जा धसी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी और दुकान पर बैठे उसके पुत्र आशीष कुमार यादव बाल बाल बच गया। दुकानदार रमेशचन्द्र यादव फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात एक दरोगा का भाई बताया गया है।

इस सम्बंध में एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाह होगीं

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]