गांवों में जलभराव की समस्या को लेकर डीएम सख्त

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर ग्राम पंचायतों में जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये|
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम नें कहा कि पंचायतों में वजट के अनुसार की कार्य योजना बनायी जाए| सरकारी लाभ से सम्बन्धित आवेदनों की सत्यापन रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिये| उन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के बकाया आवास एक महीनें में पूर्ण करने के निर्देश दिये| मनरेगा से चकरोड, तालाब, खड़जा आदि का कार्य कराया जाये| हैंडपंप मांग के आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिये|
जिले प्रवासी मजदूरों के बने 25 हजार राशन कार्ड
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य नें डीएम को बताया कि कि जिले में अब तक प्रवासी मजदूरों के 25 हजार राशन कार्ड बने है| 83 हजार यूनिट बढ़ाए गये है| आधार सीडिंग का कार्य लगभग पूर्ण है|
गढ्ढा मुक्ति के सही आंकडें प्रस्तुत करें विभाग
डीएम ने कहा कि जनपद के सभी विभाग ध्यान से सुनें| जिले के सभी विभाग गढ्ढा मुक्ति के सही आंकड़े पेश करें| ताकि उन ओअर अग्रिम कार्यवाही हो सके|
नगर पालिका में लगेंगे व्हाटर मीटर
बैठक के दौरान जिलाधिकारी पेयजय व्यवस्था पर काफी जोर देते नजर आये| उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिये कि पेयजल कनेक्शन के साथ ही साथ पेयजल मीटर भी लगाएं जाएँ| इसके साथ ही जल कर बसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिये|
बिजली की समस्या पर तत्काल हो कार्यवाही
डीएम ने बैठक में कहा कि बिजली समस्या की काफी शिकायतें आ रही है| उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि यदि बिजली की समस्या होती है तो उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये| इसके साथ ही जो लाइन मैंन ठीक से कार्य नही कर रहे है उनको हटाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये|
अबैध खनन में कम कार्यवाही देख डीएम सख्त
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अबैध खनन के खिलाफ कम कार्यवाही हुई है| जिस पर उन्होंने कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये |जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी ग्राम पंचायत में जलभराव की समस्या नही हो| यदि समस्या हो तो उसका निस्तारण तत्काल करें|