डेढ़ महीने बाद भी कुंए से बाहर नही आ पाया सिर कटी लाश का राज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बीते लगभग डेढ़ महीने पूर्व कुंए के भीतर मिली सिर कटी लाश की मौत के राज से पर्दा उठाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है| पुलिस अभी तक हवा में ही लाठी चला रही है| लेकिन मौत का राज कुंए से बाहर नही आ पाया|
विदित है कि बीते 31 मई को कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योनी निवासी शिवपाल सिंह शाक्य का खेत ग्राम ज्योना में बने कुंए के भीतर एक लाश मिली थी| लाश को जब कुंए से बाहर निकाला गया तो उसका सिर ही कटा हुआ था| शरीर पर कोई वस्त्र भी नहीं था। एक पैर पर कटे होने का बड़ा घाव होनें के साथ ही घटनास्थल के निकट पीपल के पेड़ पर लटका एक रक्तरंजित अंगौछा भी मिला था| घटना को तकरीबन डेढ़ महीने का समय गुजर गया है| लेकिन अभी तक पुलिस कुंए में मिली सिर कटी लाश की हत्या का कारण पता लगा पायी और ना ही उसका सिर ही पुलिस को तलाशने में मिला है|
प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी फोन पर कस्बा इंचार्ज दिनेश भारती ने जेएनआई को बताया कि पुलिस लगातार प्रयास में लगी है| आस-पास के जनपदों में भी पता कर पोस्टर चस्पा कराये गयें है| लेकिन अभी तक उसका सुराग नही लगा है| ना ही शव की शिनाख्त हो सकी है|