फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना मरीजों के द्वारा लगातार अव्यवस्था की शिकायत कर जिला प्रशासन की व्यवस्था पर सबाल खड़े कर रहा है| लेकिन जिला प्रशासन खुद अपने हाथ से अपनी पीठ ठोंक रहा है| बीते एक दिन पूर्व अव्यवस्था का वीडियो वायरल हुआ था| जिसकी खबर जेएनआई ने प्रमुखता से क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्था का वीडियो फिर हुआ वायरल शीर्षक से प्रकाशित की थी|
मंगलवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोविड-19 फैसिलिटी सेन्टर मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया| जहाँ उन्हें अव्यवस्था और गंदगी देख वह भड़क गये| मरीजों नें भी गंदगी की शिकायत की| उन्होंने सीएमओ पर नाराजगी व्यक्त कर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये|
निरीक्षण के दौरान डा0 प्रज्ञा मिश्रा नें बताया कि फ्लोर पर पानी टपक रहा है । जिलाधिकारी ने तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मरीजों के बैड से हटाई गई गन्दी बैडशीट एक जगह एकत्र हो रही थी। जिससे गन्दगी और संक्रमण का खतरा देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर को बैडशीट हटवाकर साफ कराने के निर्देश दिए। सेंटर की साफ-सफाई कराकर शाम तक रिपोर्ट तलब की|