डॉ० अनीता रंजन का बीडीसी पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन तय

FARRUKHABAD NEWS Politics

dr jitendrफर्रुखाबाद: मेडिकल काजेल के चेयरमैंन व समाजवादी पार्टी में ऊँचा रसूख रखने वाले डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव की पत्नी डॉ० अनीता रंजन का बीडीसी पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है|

विकास खंड नवाबगंज के वार्ड नम्बर 65 से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु डॉ० अनीता रंजन सहित राजीव पुत्र ज्ञानचन्द्र, पिंकी पत्नी जगवीर, रामगोपाल पुत्र बेंचेलाल व अनीता पत्नी रक्षपाल सहित पांच लोगो ने अपना पर्चा दाखिल किया था| जिसके बाद चारो प्रत्याशी राजीव, पिंकी, रामगोपाल, अनीता पत्नी रक्षपाल ने डॉ० जितेन्द्र यादव से भेट कर उनकी पत्नी डॉ० अनीता रंजन के पक्ष में पर्चा वापिस ले लिया| जिस पर अब वार्ड 65 से केबल डॉ० अनीता रंजन का पर्चा ही रह गया| जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है| यह खबर जब उनके समर्थको को लगी तो उनमे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| समर्थको ने डॉ० जितेन्द्र यादव को फुल मालाओ से लाद दिया| डॉ० अनीता रंजन के निर्विरोध निर्वाचित होने से उनके व्लाक प्रमुख पद पर काबिज होने की अटकले तेज हो गयी है| इस दौरान डॉ० पुष्पेन्द्र यादव, उनके समर्थक प्रदीप यादव टीटू, प्रधान दंगल सिंह, जयपाल, प्रदीप यादव दीपू, केशब चौधरी आदि लोह मौजूद रहे|

वार्ड 66 से भी जितेन्द्र समर्थक निर्विरोध
वार्ड 66 से भी डॉ० जितेन्द्र यादव समर्थक सुनील पुत्र रमेश निर्विरोध होना तय माना जा रहा है| उस वार्ड में भी सुनील का अकेला नामाकंन ही बचा है|