खबर का असर: विक्षिप्त महिला को पीटने वाले आरोपियों पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विक्षिप्त महिला के साथ दो दबंगों के द्वारा बेहरहमी से मारपीट की गयी थी| जिसका वीडियो वायरल होंने के बाद जेएनआई ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| बीती देर रात पुलिस नें आखिर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला तिर्वा कालोनी में दो दबंगों ने एक विक्षिप्त महिला को बेहरहमी से मारपीट कर दी थी| जेएनआई ने विक्षिप्त महिला को दबंगों नें बेहरहमी से घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल शीर्षक पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी|  पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की और आरोपियों के घर दबिश भी दी| लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर कोतवाली के दारोगा नरेंद्र सिंह नें कुटरा मडैया निवासी आरोपी बाबा यादव पुत्र लाला राम व विपिन राजपूत पत्नी राकेश चन्द्र के खिलाफ देर रात 323, 504, 188 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|  मुकदमे की जाँच उपनिरीक्षक लाल सिंह यादव को दी गयी है|
विक्षिप्त महिला को पीटने वालों पर कार्यवाही में कंजूसी!
कचेहरी फतेहगढ़ के अधिवक्ता व बार एसोसिएशन अनुशासन समिति के सदस्य डॉ० दीपक द्विवेदी का कहना है कि इस तरह से महिला को बेहरहमी से पीटने में पुलिस को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी| लेकिन पुलिस ने कार्यवाही सख्त करने में कंजूसी की है| 
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें जेएनआई को बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है| जल्द उनकी गिरफ्तारी की जायेगी|