दशकों से इस तालाब को कब्जेदारों से आजादी का इंतजार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) विकास खंड के गाँव खंडौली में तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है| लेकिन उसके बाद भी अभी तक अधिकारी मौन है| शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कतरा रहे है| यहाँ तालाब की खुदाई मनरेगा से भी अभी तक नही करायी गयी है|
दरअसल ग्राम सभा के बने तालाब के किनारे बसे लोगों ने सालों पहले कूड़ा डालकर इस पर कब्जा शुरू कर दिया था। गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। गांव के लोगों की मानें तो लगभग पूरा तालाब ही दबंगों के कब्जे में है| समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब धीरे-धीरे पूरी तरह कब्जे का शिकार हो जाएगा।
तालाब की भूमि पर झोपडी, शौचालय और चबूतरे बना लिए गये है| जिसकी शिकायत एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र सिंह से की गयी| एसडीएम नें थाना पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये है| एक ग्रामीण नें तो तालाब पर कब्जा कर अपने घर की नाली पड़ोसी के खेत में खोल दी| जिस पर विवाद हुआ| तालाब साल दर साल सिमटता जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जिन लोगों ने कब्जा किया है वह दबंग हैं।
पानी न होने से मवेशी परेशान!
गर्मी के दिनों में तालाब सूख गए हैं। इन तालाबों में पानी की एक बूंद भी नहीं है, जिससे जहां एक ओर गांव के पालतू पशु गर्मी से परेशान रहते हैं। वहीं दूसरी ओर गांव के आसपास के जंगल में रहने वाले पशु-पक्षी भी परेशान हैं|
उपजिलाधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट का आदेश है तालाब पर किसी तरह का कब्जा नही किया जा सकता| यदि कब्जा है तो उसे तत्काल हटवाकर कब्जा मुक्त कराया जायेगा| तालाब पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा| 

Comments are closed.