गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था पर डीएम सख्त

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें गुरुवार को स्थाई गोवंश आश्रय ​स्थल चौकी महमदपुर, भरतामऊ एवं महमदपुर अचला का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने सभी गौशालों में हरे चारे की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये|
गुरुवार को डीएम को स्थाई गोवंश आश्रय ​स्थल चौकी महमदपुर में लगभग सब ठीक-ठाक मिला| गौशाला में सीमेन्टेड सेड डलाये जाने के निर्देश दिये| गौपालक ने बताया कि एक हिंसक साड़ आ गया है जो कि गोवंश को परेशान करता है। जिलाधिकारी ने साड़ को कटरी धर्मपुर शिफ्ट कराने के निर्देश दिये|
गोवंश आश्रय ​स्थल भरतामऊ एवं महमदपुर अचला का भी निरीक्षण किया| जिसमे डीएम को मौके पर गौशाला भरतामऊ में 100 एवं महमदपुर अचला में  78 गोवंश मिले। दोनों गौशालाओं में चूना का पानी एवं पेयजल हेतु अलग-अलग होद का निर्माण कराने के निर्देश दिए । भरतामऊ समर ठीक कराने के साथ ही भरतामऊ में चरागाह हेतु चिन्हित जमीन पर हरे चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
गोवंश हेतु झमता बढ़ाने के निर्देश दिए। महमदपुर में चरही के दोनों ओर टीन का निर्माण कराने के निर्देश दिये। चरागाह की जमीन को समतल कराकर हरे चारे की व्यवस्था करानें के निर्देश  ग्राम प्रधान महमदपुर अचला को दिये|