ग्रामीणों से मारपीट कर फायरिंग करने में चार के खिलाफ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) दलित ग्रामीण के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी| लेकिन वह पुलिस को नही मिले|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमापुर निवासी दिनेश उर्फ़ चन्नू पुत्र बालकिशन नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने कहा कि वह गंगा में मछली मारने का कार्य करता है| जादातर समय वह जंगल में पड़ी झोपडी में ही गुजारता है| बीते दिन श्याम सुन्दर पाल के खेत पड़ी झोपड़ी में राजकुमार उर्फ़ घुन्नु के साथ खाना बना रहा था|  तभी गाँव के ही रामसनेही उर्फ़ गन्ठे पुत्र ख़ुशीराम, अजीत पुत्र चन्द्रभान चतुर्वेदी, संजय मिश्रा पुत्र रामपाल व रामजीत पुत्र राजेन्द्र मिश्रा आ गये| उन्होंने गाली-गलौज कर दिया| आरोपियो नें श्याम सुन्दर के साथ भी मारपीट कर दी और हवाई फायर किया| झोपड़ी पर गाँव के अतरु जाटव के साथ भी मारपीट की|
पुलिस ने पीड़ित दिनेश की तहरीर पर आरोपी रामसनेही, अजीत, संजय मिश्रा व रामजीत के खिलाफ 323, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| विवेचन सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह को दी गयी है|
हल्का इंचार्ज दारोगा  संजय यादव ने बताया कि आरोपियों के घर दबिश दी गयी| लेकिन आरोपी नही मिले| उन्हें गिरफ्तार जल्द किया जायेगा|