विद्युत विभाग को एक लाख नये कनेक्शन का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे विद्युत विभाग को एक लाख नये कनेक्शन देनें का लक्ष्य दिया गया|
जिलाधिकारी नें कहा कि लघु सिंचाई विभाग यह तय कराये की जो बड़े घर व निजी कारखानों का निर्माण करा रहे है उनमें भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग का निमार्ण अवश्य कराया जाये। डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों की पीपीटी तैयार कराने के निर्देश दिये। पंचायती राज व माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्युत बकाया जमा कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग को विद्युत कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। एक लाख नए कनेक्शन का लक्ष्य दिया। विद्युत बकाया की बड़ी आरसी उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये।
भोलेपुर व शुकुरल्लापुर पुल अक्टूबर तक शुरू करानें के निर्देश
डीएम नें सेतु पुल भोलेपुर व शुक्रुल्लापुर अक्टूबर 2023 तक शुरू करने के निर्देश सेतु निगम को दिये। फसल बीमा में बिना किसान की अनुमति के केसीसी से प्रीमियम कटना नहीं चाहिए। गौशाला में संरक्षित गोवंश की हेल्थ में पहले से अधिक सुधार हो इस प्रकार की बेहतर सुविधा डबलप की जाये।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा को सभी गौपालकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। गौशाला में गर्मी कंपोस्ट बनाकर सरकारी नर्सरी को बेचने के निर्देश दिये। गोशालाओ में बड़े व छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। सहभागिता योजना में दिए गये गोवंश के भरण पोषण हेतु धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिये। सभी आशाओं से मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हैंडपंप रिबोर की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।