फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने चारागाह का निरीक्षण किया तो गाँव मेंअव्यवस्था मिली| जिस पर उन्होंने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये|
शनिवार को डीएम अपने लाव लस्कर के साथ सितवनपुर पिथू एवं पुठरी चरागाह की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने सितवनपुर पिथू गौशाला को मॉर्डन गौशाला के रूम में विकसित करने के निर्देश दिये। गौशाला में मनरेगा से मजबूत टीन से का निर्माण कराने के निर्देश दिये। चूने के पानी के लिए अलग एक होद का कराया जाए निमार्ण कार्य। उन्होंने चारागाह की जमीन पर अलग-अलग प्लाट बनाकर समतलीकरण कराने के निर्देश दिये| समतलीकरण कराने के बाद गौवंश के चरने हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारे की व्यवस्था की जाए|
डीएम नें कहा कि गोवंश हेतु बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु चरागाह की जमीन पर मनरेगा से तालाब की खुदाई करायी जाये। उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार को गौशाला में बेहतर मैनेजमेन्ट करने के निर्देश दिये। जो कर्मचारी गौशाला के कार्यों में लापरवाही कर रहे है उन पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम नें गौशाला में अच्छी व्यवस्थाएं न देख कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रधान एवं सचिव को कड़ी हिदायत दी| इसके साथ ही उन्होंने सितवनपुर पीथू के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया को दिये|
जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड — 19 एल 1 अस्पताल हेतु सीएचसी नवाबगंज में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया।◆◆◆===
●●●●●●●●●●
30 मई, 2020 तक कोविड —19 एल 01 के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाए एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश।