फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) सरकार के फरमान के बाद भी जिले के भीतर प्रवेश कर रहे माल वाहक वाहनों में प्रवासियों मजदूरों को लाना सबाल खड़े करता है| सबाल यह कि उन्हें सीमा पर तैनात पुलिस नें क्यों नही रोंका वह बिना रोंक टोंक के कैसे चले आये| लेकिन जिले के भीतर आने पर पुलिस नें कार्यवाही की| डीसीएम का चालान कर दिया|
थाना क्षेत्र के जमापुर मोड़ पर बीती रात पुलिस नें महाराष्ट्र से भाड़े पर प्रवासी मजदूरों को लेकर आयी डीसीएम को पुलिस नें चालान कर दिया| डीसीएम को कुल 19 प्रवासी मजदूर थे| डीसीएम में बैठे प्रवासी मजदूरों आसिफ, शाकिर आदि ने बताया कि वह महाराष्ट्र में मजदूरी करते है| वह अपने घर पीलीभीत जा रहे है| उन्होंने डेढ़ लाख में डीसीएम किराये पर की थी| पुलिस ने उन्हें रामनिवास महाविद्यालय में ठहरा दिया| सोमबार दोपहर बाद उन्हें रोडबेज बस से पीलीभीत भेजा गया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रयास गंगवार नें बताया कि डीसीएम का चालान किया गया है| वहीं प्रवासी मजदूरों को रोडबेज से पीलीभीत भेजा गया है|