फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) कोरोना महामारी से लोगों के लिए सुरक्षा कबच का कार्य कर रहे मास्क और सोप का वितरण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड़ स्थित एनएससी पब्लिक स्कूल में मास्क और सोप बैंक की स्थापना की गयी| इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए साथ में चल रहे स्काउट गाइड और रोवर्स सुधीर कुशवाह, प्रदीप यादव आदि ने विद्यालय के अध्यापकों के साथ लोगों को सड़क पर कोरोना के प्रति जागरूक किया और उन्हें मास्क का वितरण किया|
इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश श्रीवास्तव व प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह व रिंकू चन्देल ने कोतवाली में इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ ही विकास खंड कार्यालय में व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे को मास्क और सोप का पैकेट भेट कर लोगों में वितरित करने की अपील की| इस दौरान ध्रुव मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, सत्य मोहन अनिल कुमार, अनुराग प्रजापति, पुष्पा सिंह व सीमा आदि रहे|