फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) लॉक डाउन में रोजी-रोजगार खत्म होनें के बाद दिल वाली दिल्ली से सारी उम्मीदें खत्म होने पर लाखों प्रवासी अपने घरों को पलायन कर रहे है| सरकार ने निर्देश पर पुलिस उनकी देखभाल करने में लग गयी है| रविवार को दिल्ली से बिहार तक के लम्बे सफर पर निकले 11 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने रोंककर भोजन कराया और उसके बाद उन्हें वाहन से भेजने की व्यवस्था के लिए रोंका भी गया|
दरअसल थाना क्षेत्र के मेरापुर सीमा पर दिल्ली से दिहाड़ी मजदूरों का एक समूह रिक्शा लेकर पंहुचा| जिसके बाद सीओ कायमगंज राजवीर सिंह, एसओ आर के रावत, चौकी इंचार्ज अच्छेलाल पाल नें उन्हें मास्क उपलब्ध कराये और सीमा पर तैनात दारोगा मोहित शर्मा नें उन्हें भोजन कराया| सीओ के निर्देश पर सभी को चौकी अचरा में रोंका गया है| जिसके बाद उन्हें किसी वाहन से भेजने की व्यवस्था की जायेगी|