फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डीएम मानवेन्द्र सिंह और सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें क्वॉरेंटाइन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया| जहाँ उन्होंने हाई रिस्क व लो रिस्क जोंन बनाये जाने के निर्देश दिये|
मेजर एसडी सिंह स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में डीएम नें सैम्पल बूथ बनाकर सैम्पल कराने के निर्देश दिये| स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में दो जोन बनाकर हाई रिस्क एवं लो रिस्क मरीजों को अलग-अलग वार्डो में शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सैम्पल लेनें के बाद मरीजों को घर जाने की अनुमति नही मिलेगी| रिपोर्ट न आने तक मरीज को स्पेशलिटी क्वॉरेंटान सेन्टर में ही रखा जाये| स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में मरीजों को सुबह नाश्ता एवं दिन में दो टाइम भोजन के साथ पर्याप्त पानी दिये जाने के निर्देश दिये|
Comments are closed.