बाहर से आने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर

CRIME FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 हो जाने के बाद जिला प्रशासन अब बाहर से आने वाले लोगों पर सख्त हो गया है| जिसके चलते जिलाधिकारी नें बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती के साथ नजर रखने के निर्देश जारी किये है|
कमालगंज के शेखपुर निवासी अजहर के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद डीएम नें उसके गाँव का दौरा किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने निगरानी ​समिति को अलर्ट किया। शेखपुर में बाहर से आये  40 व्यक्तियों पर विशेष नजर रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना वायरस लक्षण होने पर तत्काल सूचना दिये जाने के भी निर्देश दिये|
डीएम नें अजहर कोरोना मरीज के परिवारजनों से बात कर ट्रेवल हिस्ट्री को जाना|  अजहर के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कराने के​ निर्देश दिए। उनके घर को जाने वाली गली को किया गया सील। उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार को अपनी निगरानी में कोरोना पॉजिटिव को मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज हेतु रवाना कराने के निर्देश दिए ।
बाहर से आने वालों लोगों की सूचना देनें के लिए नम्बर किया जारी 
जिलाधिकारी ने की जनपद वासियों से अपील घबराए नहीं। घर में ही रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे। अनवाश्यक घरों से बाहर न निकलें। स्वयं बचे, सबको बचाने में सहयोग करें । बाहर निकलने पर सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने का अवश्य प्रयोग करें। गली व मोहल्ला एवं गावं में हॉट स्पॉट प्रदेश व जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कोरोना कन्ट्रोल रूम न0 05692—235423 पर देकर करें जिला प्रशासन का सहयोग।
ओरेंज जोंन में पंहुचा फर्रुखाबाद का भविष्य
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जिले को ग्रीन से औरेज जोंन में आने के आदेश भी जारी कर दिये| उन्होंने पुलिस और अधिकारियों से सक्रिय रहने के कड़े निर्देश भी दिये|

Comments are closed.