लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बेहद जानलेवा होता जा रहा है। इसके संक्रमण से उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक छह मौत शनिवार को हुई हैं। प्रदेश में अब तक 79 लोगों का जीवन कोरोना वायरस के संक्रमण से समाप्त हो गया है।
प्रदेश में शनिवार को मेरठ में दो, गौतमबुद्धनगर, आगरा, अलीगढ़, ललितपुर व फतेहपुर में एक-एक की मौत हो गई। फतेहपुर में बुजुर्ग की मौत के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। प्रदेश के अब 75 में से 64 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना असर दिखा रहा है।
प्रदेश में अब तक कोरोना से हुई हुई 79 मौतों में आगरा में 21, मेरठ में 13, मुरादाबाद में सात, कानपुर में सात (फतेहपुर निवासी बुजुर्ग समेत), फीरोजाबाद व मथुरा में चार-चार, अलीगढ़ में तीन, झांसी, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में दो-दो व प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी व श्रावस्ती व ललितपुर में एक-एक मौतें शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना से हुई हुई 79 मौत में आगरा में 22, मेरठ में 13, मुरादाबाद व कानपुर में सात-सात (फतेहपुर निवासी बुजुर्ग समेत), फीरोजाबाद व मथुरा में चार-चार, अलीगढ़ में तीन, झांसी, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में दो-दो तथा प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी व श्रावस्ती व ललितपुर में एक-एक मौत शामिल हैं।