फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना जिला प्रशासन के आदेश या निर्देश के जिले की सीमा में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नही दी गयी है| खुद एसपी और डीएम दिन के कई घंटे केबल सीमा की सुरक्षा कड़ी करने का दावा करते चले आये और कोरोना नें पुलिस की सुरक्षा को ताक पर रख जिले में दस्तक दे दी|
केंद्र व प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बाद जनपद की सीमा को अभेद्य बताने का जिला प्रशासन का दावा फेल हो गया| जब जनपद के भीतर किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है| पुलिस को हर समय एलर्ट मोड़ पर रखा गया है| डीएम-एसपी हर समय सीमा की सुरक्षा परखते ही दिखायी देतें है| उसके बाद भी आखिर कोरोना ने कौन सा कमाल किया कि टैम्पों में बैठकर जिले की सीमा में प्रवेश कर लिया|
जिला कोरोना पॉजिटिव की लाइन में खड़ा है| जो चीख-चीख कर कह रहा है कि कही से तो कमी रही जिसके चलते जिला भी महामारी की चपेट में आ गया|