शराब की दुकानों पर उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर के शराब ठेकों के खुलते ही खरीदारों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें शारीरिक दूरी के पालन की भी चिता नहीं रही। जिससे खुलेंआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ीं|
दरअसल बीते दिन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी किये थे| लेकिन यह भी साफ़ कह दिया था कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए| लेकिन उसके बाद नगर भर के शराब ठेके भीड़ के साये में है| शराब लेने के लिए लोग इतने व्याकुल हैं कि उन्हें न अपनी परवाह है और न ही अपनों की। शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के सारे इंतजाम और दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।
शराब खरीदने की उत्सुकता शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने को मजबूर कर रही है| शहर के कादरी गेट के रोडबेज बस अड्डे के निकट अंग्रेजी शरब के ठेके की तस्वीर यह साफ़ कह रही है कि कहीं शराब के प्याले के साथ कोरोना शरीर में प्रवेश ना कर जाये| डीएम को आदेश दिये अभी 24 घंटे भी नही हुए और गोले के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कम हो गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया जिस शराब ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ी गयी उसका लाइसेंस निलंबित किया जायेगा|