नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19 से 21 जनवरी तक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक नगर में नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा| जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयीं है|
शहर के फर्रुखाबाद सेवा केंद्र (एनए केपी डिग्री कॉलेज के सामने ) यस एन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन हुआ| जिसमे संयोजक डॉ. रजनी सरीन ने बताया दिव्यांगों के लिए 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया है| जिसमें डॉ. सुबोध कुमार वर्मा हड्डी विशेषज्ञ ,डॉक्टर अरुण मल्होत्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. सीमा मल्होत्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वाति बचानी दंत रोग विशेषज्ञ आये हुए मरीजों को नि:शुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
यसएनसाध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध, मधु साध ने बताया इस शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी कम सुनने वालों को कान की मशीन नि:शुल्क प्रदान की जाएगी एवं अगला कैंप 4 माह बाद फिर लगाया जाएगा| जयपुर से आए हुए रुबीना खातून, हलदर, गणेश, वेद मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उदय पाल, अमर साध, रोहित गर्ग, सुजीत छोटू, आदि रहे |