डीएम ने नगर के बाजारों में परखी सोशल डिस्टेंसिंग

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें लॉक डाउन में चलते बाजार खुलने के आदेश बीते दिन जारी किये थे| बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग परखने के लिए वह खुद एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले और जायजा लिया|
मंगलवार को बाजार खुला-खुला दिखा| जिसके चलते डीएम-एसपी व्यवस्था को परखने के लिए सड़क पर निकले और फतेहगढ़-फर्रुखाबाद के बाजार का भ्रमण कर सर्राफा, किराना और कपड़ो की दुकानों पर जाकर जानकारी ली|
उन्होंने दुकानदारों को कड़े निर्देश जारी किये कि दुकानदार उपभोक्ताओं को टंच न करें। सभी दुकानदार एवं कर्मचारी मास्क एवं दस्ताने का प्रयोग सुनिश्चित करें। दुकान के बाहर सैनिटाइजेशन एवं हाथ धोने हेतु साबुन एवं पानी की व्यवस्था होनी जरुरी है| दुकाने के बाहर 1.5-1.5 मीटर की दूरी पर पक्के गोले बनाए जाए। अन्यथा की दशा में कठोर एवं विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी|
उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपने घरों में रहें| खरीददारी हेतु घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मास्क, रूमाल एवं गमछा का अवश्य प्रयोग करें। घर से बाहर निकल ने पर एवं घर में घुसने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोए। बाजार जाते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें| कोरोना बचाव के नियमों का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ने में जिला प्रशासन की मदद करें|