फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री पर लॉक डाउन में रोंक लगा दी गयी है| लेकिन पुलिस को चोरी छुपे शराब की बिक्री किये जाने की खबरें मिल रही है| खबर यह भी चर्चा में है कि कुछ दुधिया अपने दूध के डिब्बों में शराब की सप्लाई कर रहें है| जिससे पुलिस एलर्ट मोड़ में आ गयी और सड़क पर निकल रहे दूधियों के डिब्बे चेक किये|इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी कि यदि वह यह कर रहे है तो दोबारा ना करें पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी फ़ोर्स के साथ एकत्रित हुए और उन्होंने सड़क पर निकल रहे दूधियों को रोंककर उनके डिब्बे आदि चेक किये| काफी देर पुलिस दूधियों की चेकिंग करती रही| लेकिन फ़िलहाल सफलता पुलिस के हाथ नही लगी|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिली है कि कुछ दूधिये डिब्बों में भरकर शराब सप्लाई करते है| जिसके चलते अभियान चलाया गया था| अभियान आगे भी जारी रहेगा| यदि किसी के पास शराब मिली तो कार्यवाही की जायेगी|