दबिश के पांचवें दिन ही लकूला में कच्ची शराब की भट्टियाँ मिली गर्म

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस की वजह से जिले में लॉकडाउन है। सरकार के निर्देश पर शराब की सारी दुकानों के शटर डाउन हैं। ऐसे में कच्ची शराब के सौदागरों की भट्ठी तेजी से धधक रही है। नशे की पूर्ति के लिए शौकीन कच्ची शराब का पैग लड़ा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान जहां एक ओर पुलिस अफसर सख्ती के दावे करते नहीं थक रहे, वहीं गोरखधंधा करने वाले धड़ल्ले से कच्ची शराब की सप्लाई में जुटे हैं। पुलिस ने फिर दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद की| आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है| 5 दिन पूर्व शहर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी थी और शराब बरामद की थी |
शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने शहर कोतवाली पुलिस के साथ दबिश दी| जिससे भगदड़ मच गयी| पुलिस ने जमीन से खोद-खोद कर लहन व कच्ची शराब निकाली| पुलिस ने डेढ़ हजार किलो लहन नष्ट कर डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की| इस दौरान आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है| प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय आदि रहे| बीते 13 अप्रैल को भी  शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी ने दबिश दी थी उस समय भी बड़ी संख्या में कच्ची शराब और लहन बरामद हुई थी| लेकिन शराब बनना बंद नही हुआ| शुक्रवार को 5 दिन बाद भी  पुलिस ने जब दबिश दी तो भी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन मिला|

सीओ सिटी नें बताया कि कच्ची शराब किसी भी कीमत पर बनने नही दी जायेगी| जो नियम का उलंघन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|