एसडीएम ने मिलावटी तेल के नमूने भरे

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

tel sdmtelफर्रुखाबाद:(कमालगंज) एसडीएम सदर ने अचानक छापेमारी कर दी| जिससे मिलावट खोरो के हाथ पैर फूल गये| जिसके बाद उन्होंने मिलाबटी तेल होने के शक में तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा के अधिकारियो से भरा दिये|

बीते 24 अप्रैल को जेएनआई ने कमालगंज में हो रहे मिलाबट के काले कारनामो पर समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद प्रशासन लगभग एक महीने के ब्वाद हरकत में आया और मिलाबट करने वालो पर कार्यवाही की गयी| बीते दिनों मानवाधिकार समिति के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र वर्मा निवासी अशोक नगर कमलागंज ने भी मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है| जिसमे कहा गया है कि कस्बे के कई बड़े व्यापारी सरसों का तेल राजस्थान 55 से 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मंगाकर दुकानदारों को 70-75रुपये में दिया जा रहा है| जनता को यह तेज 100-110 रुपये में बिक्री किया जा रहा है| वही देशी घी में भी मिलावट की जा रही है| देशी में वनस्पति घी मिलाकर बनाया जा रहा है | जो 80-90 रुपये प्रति लीटर तैयार होरहा है और बाजार में 400-450 रुपये प्रति लीटर बिक्री किया जा रहा है|
सुबह एसडीएम सदर को सुबह तडके सूचना मिली की कमालगंज गंगागली स्थित जय माँ दुर्गा ट्रेडर्स की दुकान पर एक मिलाबट से भरा सरसों के तेल का ट्रक उतर रहा है| जिस पर वह किसी को बिना बताये ही मौके पर आ गये उन्हें ट्रक तो नही मिला लेकिन उन्होंने वही से खाद्य सुरक्षा के अधिकारियो को मौके पर तलब कर लिया| जिसे बाद सभी के नमूने भरे गये|