गैस ऐजेंसी मालिक डाल रहे उपभोक्तओं की जेब पर डाका

Uncategorized

एसडीएम की जांच में कालाबाजारी की पुष्टि

एजेंसी मालिकों की मनमानी उजागर

फर्रुखाबाद,गैस एजेंसी मालिकों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने इसकी जांच के लिये उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार को लगाया था। एसडीएम की जांच में गैस की कालाबाजारी और मनमानी दोनों की पुष्टि होने की सूचना मिली है।

विदित है कि होली से पूर्व गैस की किल्लत की अनेक शिकायतें आ रही थीं। अधिकवक्ता और स्वयं सेवी संगठन तक इसके विरोध में  प्रदर्शन कर चुके हैं। जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने कुकिंग गैस वितरण प्रणाली की जांच के लिये उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार को निर्देश दिये थे। शुक्रवार को एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक मन्ना सिंह के साथ जाकर पल्ला बाजार स्थित जै भैरव गैस ऐजेंसी पर जांच शुरु की तो मामला सामने आ गया। उपभोक्ताओं ने एसडीएम के सामने ही सिलिंडर के दाम 345 के स्थान पर 360 रुपये वसूले जाने का आरोप लगाया। कई उपभोक्तओं ने निर्धारित तीन दिन के भीतर गैस डिलिवरी के स्थान पर बुकिंग के 15-20 दिन बाद तक गैस न पहुंचाने की शिकायतें की। उपभोक्ताओं ने बताया कि मजबूरन उनको लाइन में लगकर गैस सिलिंडर लेना पड़ता है, और डिलिवरी चार्जेज फोकट में  देने पड़ते हैं। जांच के दौरान रामचंद्र, दिलीप कुमार, भगवान दास, सुशील, संजीव, घनश्याम, अशोक, विद्यानंद, उमेशचंद्र आदि उपभोक्ताओं ने बयान दर्ज कराये। एसडीएम् रविन्द्र कुमार ने बताया कि जांच जारी रहेगी. उपभोक्ता अपने बयान दर्ज करा सकते हैं.|

**सम्बंधित समाचार
1 -गैस एजेंसी गोदामः मासूमों की जान पर मंडराता मौत का साया
2 -गुलाबी गैंग ने गैस निकालने वाले हाकर को दबोचा, 23 सिलेंडर मिले